ओलिंपिक मेडल्स जीतने के लिए दुनियाभर के खिलाड़ी हर चौथे साल एक जगह इकट्ठा होते हैं. इसकी टैली में एक एक मेडल के बढ़ने से खेल और अंतरराष्ट्रीय जगत में देश का सम्मान बढ़ता है. लेकिन क्या आपको पता है ओलंपिक में विजेता खिलाड़ियों को मेडल की जगह कुछ और मिलता था! सुनिए 'इति इतिहास' में नितिन ठाकुर से.
सम्राट जिसे भ्रम था कि उसका शरीर शीशे का बना है: इति इतिहास, Ep 149