ओलंपिक के सैकड़ों सालों के इतिहास में कई ऐसे खेल थे जो पहले शामिल किए गए और बाद में बंद कर दिए गए. इन खेलों में क्रिकेट भी शामिल था. 'इति इतिहास' में नितिन ठाकुर से जानिए कहानी 124 साल पहले ओलंपिक में खेले गए एकमात्र क्रिकेट मैच की.
एक आदत की वजह से मिली कवि को दो बार फांसी: इति इतिहास, EP 203