रंग बिरंगे ट्यूलिप के फूल किसे अच्छे नहीं लगते, लेकिन क्या आपको पता है कि ट्यूलिप की एक ख़ास प्रजाति के फूल के चलते दुनिया ने पहला फाइनेंशियल बबल बर्स्ट देखा? इस बेशकीमती फूल की कहानी क्या है, क्यों इसके पीछे लोग दीवाने थे, कैसे इसने लोगों को अमीर बनाया और फिर एक झटके में कंगाल कर दिया, सुनिए नितिन ठाकुर से 'इति इतिहास' के इस एपिसोड में.
साउन्ड मिक्स: नितिन रावत