scorecardresearch
 
Advertisement
टमाटर फल है या सब्ज़ी, फैसला कैसे हुआ?: इति इतिहास, Ep 26

टमाटर फल है या सब्ज़ी, फैसला कैसे हुआ?: इति इतिहास, Ep 26

ये बहस अब भी जारी ही है कि टमाटर फल है सब्जी. लेकिन ये 130 साल पहले भी छिड़ी थी. जगह थी अमेरिका की सुप्रीम कोर्ट. जॉन निक्स नाम के थोक व्यापारी ने 1893 में न्यूयॉर्क के पोर्ट कलेक्टर पर मुकदमा ठोक दिया. हुआ ये था कि इंपोर्टेटेड सब्ज़ियों पर टैक्स तिगुना कर दिया गया मगर फलों को छूट थी. अब जॉन निक्स की कंपनी ने सोचा- अगर टमाटर फल है या सब्ज़ी वाली बहस में वो उसे फल साबित कर दे तो टैक्स बचाने का मौका मिल जाएगा. हियरिंग में निक्स के वकील ने तीन डिक्शनरियों से फल सब्ज़ी की डेफिनेशन पढ़ी और गवाह पेश किए.सुनिए पूरी कहानी 'इति इतिहास' के इस एपिसोड में. 

Advertisement
Listen and follow इति इतिहास