scorecardresearch
 
Advertisement
एफिल टॉवर को दो बार बेचने वाला ठग, जो गर्लफ्रेंड के चलते दबोचा गया: इति इतिहास, Ep 96

एफिल टॉवर को दो बार बेचने वाला ठग, जो गर्लफ्रेंड के चलते दबोचा गया: इति इतिहास, Ep 96

आपने दुनियाभर के कई ठगों और उनके करतूतों की कहानियां सुनी होंगी. लेकिन क्या आपने ऐसे ठग के बारे में सुना है जिसने फ्रांस के एफिल टॉवर (Eiffel Tower) को बेच दिया था...वो भी एक नहीं, दो-दो बार. कौन था ये ठग, कैसे उसने इस कारनामे को अंजाम दिया और इस ठग का असली नाम आजतक किसी को क्यों नहीं पता चला, सुनिए 'इति इतिहास' के इस एपिसोड में नितिन ठाकुर से.

प्रड्यूसर: कुमार केशव
साउंड मिक्सिंग: सौरभ कुकरेती

Advertisement
Listen and follow इति इतिहास