आपने दुनियाभर के कई ठगों और उनके करतूतों की कहानियां सुनी होंगी. लेकिन क्या आपने ऐसे ठग के बारे में सुना है जिसने फ्रांस के एफिल टॉवर (Eiffel Tower) को बेच दिया था...वो भी एक नहीं, दो-दो बार. कौन था ये ठग, कैसे उसने इस कारनामे को अंजाम दिया और इस ठग का असली नाम आजतक किसी को क्यों नहीं पता चला, सुनिए 'इति इतिहास' के इस एपिसोड में नितिन ठाकुर से.
प्रड्यूसर: कुमार केशव
साउंड मिक्सिंग: सौरभ कुकरेती
ज़िंदगी भर ये आदमी नहीं देख पाया औरत का मुंह: इति इतिहास, Ep 173