हर जिम में एक कोना कार्डियो एक्सरसाइज का होता है जिसमें ट्रेडमिल खास तौर पर होती हैं. लेकिन क्या आपको पता है कि एक्सरसाइज करने और पसीना बहाने के काम में आने वाला ट्रेडमिल कभी सज़ा देने के लिए इस्तेमाल किया जाता था. आज के इति–इतिहास में कहानी सज़ा के तौर पर ट्रेडमिल के इस्तेमाल की.