scorecardresearch
 
Advertisement
नेता जिसने शपथ सीएम पद की ली और अगले दिन राज्यपाल बना दिए गए: इति इतिहास, Ep 128

नेता जिसने शपथ सीएम पद की ली और अगले दिन राज्यपाल बना दिए गए: इति इतिहास, Ep 128

राजनीति एक खेल है और इस खेल में कभी भी कुछ भी हो सकता है. कुर्सी मिलने और गंवाने की अनगिनत कहानियां इतिहास के पन्नों में दर्ज है. ऐसी ही एक कहानी 80 के दशक में मध्य प्रदेश की है. विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी की जीत हुई और अर्जुन सिंह सत्ता में वापस आए. मुख्यमंत्री पद की शपथ भी ले ली उन्होंने, लेकिन अगले ही दिन उन्हें किसी और राज्य का गवर्नर बना दिया गया. क्या है ये कहानी, सुनिए 'इति इतिहास' के इस एपिसोड में नितिन ठाकुर से.

प्रड्यूसर: अतुल तिवारी 
साउंड मिक्सिंग: नितिन रावत

Advertisement
Listen and follow इति इतिहास