आज से लगभग 111 साल पहले टाइटेनिक जहाज डूबा था. 1500 से ज्यादा लोग मारे गए लेकिन इसी हादसे में एक महिला बच गई थी जो ताजिंदगी ऐसी दुर्घटनाओं में ऐसे ही बचती रही. दुनिया आज उसे मिस अनसिंकेबल नाम से जानती है, यानी कभी न डूबने वाली महिला. सुनिए उसकी कहानी 'इति इतिहास' के इस एपिसोड में.