1943 की एक फोटो जिसमे एक सत्रह साल की लड़की खड़ी है. पीछे से एक नाजी सैनिक फांसी का फंदा लिए खड़ा है- अक्सर सोशल मीडिया पर हमारे सामने आ जाती है. लेकिन इस फोटो की कहानी इतनी भर नहीं है. न ही उस लड़की की.कई फोटोज ऐसी होती हैं जो आपने कहीं न कहीं देखी होंगी, बस उनकी बैकग्राउंड स्टोरी नहीं पता होती. ऐसी एक फोटो और ऐसी एक कहानी आज के इति इतिहास में.
हाईकोर्ट अखाड़े के नामकरण का दिलचस्प क़िस्सा: इति इतिहास, Ep 182