scorecardresearch
 
Advertisement
फ़ोटोग्राफर जिसने जान के बदले जुनून को चुना!: इति इतिहास, Ep 100

फ़ोटोग्राफर जिसने जान के बदले जुनून को चुना!: इति इतिहास, Ep 100

धधकते हुए ज्वालामुखी को किसी तस्वीर या वीडियो में देखकर आपके रोंगटे खड़े हो जाते हैं. लेकिन फ़र्ज़ कीजिए कि आप एक दहकते ज्वालामुखी के सामने खड़े हों. उसकी फोटो ले रहे हों.. और अचानक उसमें धमाका हो जाए तो क्या करेंगे.. जान बचाकर भागेंगे.. लेकिन एक फोटोग्राफर इतना पैशेनेट था कि वो जान जाने तक उस ज्वालामुखी के फोटो लेता रहा. कौन था ये जुनूनी फ़ोटोग्राफ़र और क्या है ये कहानी, सुनिए 'इति इतिहास' के इस एपिसोड में नितिन ठाकुर से.

साउन्ड मिक्स: सौरभ कुकरेती

Advertisement
Listen and follow इति इतिहास