धधकते हुए ज्वालामुखी को किसी तस्वीर या वीडियो में देखकर आपके रोंगटे खड़े हो जाते हैं. लेकिन फ़र्ज़ कीजिए कि आप एक दहकते ज्वालामुखी के सामने खड़े हों. उसकी फोटो ले रहे हों.. और अचानक उसमें धमाका हो जाए तो क्या करेंगे.. जान बचाकर भागेंगे.. लेकिन एक फोटोग्राफर इतना पैशेनेट था कि वो जान जाने तक उस ज्वालामुखी के फोटो लेता रहा. कौन था ये जुनूनी फ़ोटोग्राफ़र और क्या है ये कहानी, सुनिए 'इति इतिहास' के इस एपिसोड में नितिन ठाकुर से.
साउन्ड मिक्स: सौरभ कुकरेती