शिंडलर 1908 में पैदा हुए कैथलिक बिज़नेसमैन थे. नाज़ी पार्टी के मेंबर भी. जब हिटलर ने पोलैंड जीता तो शिंडलर ने वहां तामचीनी की एक कंपनी सस्ते में खरीद ली. इन कंपनियों में लेबर कैंप में रखे गए यहूदियों को मुफ्त काम करने को मजबूर किया जाता था. शिंडलर ने भी ऐसा किया. लेकिन कुछ वक्त बाद ऐसा क्या हुआ कि यही यहूदी शिंडलर को बेहद पसंद करने लगे, सुनिए इति इतिहास में.
साउन्ड मिक्स: सचिन द्विवेदी