scorecardresearch
 
Advertisement
जापानी शख्स जिसने दो-दो परमाणु हमले झेले मगर ज़िंदा रहा: इति इतिहास, Ep 41

जापानी शख्स जिसने दो-दो परमाणु हमले झेले मगर ज़िंदा रहा: इति इतिहास, Ep 41

जापान के दो शहर - हिरोशिमा और नागासाकी. दूसरे वर्ल्ड वॉर के दौरान दो अलग अलग तारीखों पर दो अलग अलग एटम बमों के गिरने से बुरी तरह तबाह हो गए. लाखों लोग इसकी चपेट में आए और एक झटके में ही अपनी जान गंवा बैठे. पूरी दुनिया ने ये विनाशलीला देखी. लेकिन एक शख़्स जो काफ़ी क़रीब से इस भयानक मंज़र का गवाह बना, उसका नाम था सुतोमू यामागुची (Tsutomu Yamaguchi). सुतोमू दोनों ही परमाणु हमलों की चपेट में आए, मगर मौत के मुंह में समाने से बाल बाल बच गए. 'इति इतिहास' के इस एपिसोड में इस सर्वाइवर की दिलचस्प कहानी, सुनिए नितिन ठाकुर से. 

प्रड्यूसर- कुमार केशव
साउंड मिक्सिंग- कपिल देव सिंह

Advertisement
Listen and follow इति इतिहास