कारगिल विजय दिवस के 25 साल पूरे हो गए हैं. 25 साल पहले पाकिस्तान LOC पार कर भारत में घुसा और इंडियन आर्मी ने पाकिस्तान को इस लड़ाई में धूल चटाई थी. लेकिन इस घुसपैठ और लड़ाई से पहले पाकिस्तान में एक मीटिंग हुई थी. इस मीटिंग में पाकिस्तान की सेना ने अपने ही प्रधानमंत्री को मूर्ख बनाया था. सुनिए पूरी कहानी 'इति इतिहास' में नितिन ठाकुर से.