चोरी की घटनाएं काफी सामान्य हैं, लेकिन चुराना प्लेन हो और वो भी किसी दूसरे देश से तो प्लान और रिस्क दोनों बड़ा होता है. लेकिन साठ के दशक में ऐसा रिस्क इज़राइल की एजेंसी मोसाद ने लिया, रूस की मिग-21 फाइटर जेट चुराने का. मिशन का नाम रखा गया - ऑपरेशन डायमंड. कैसे इजराइल ने इस मिशन को अंजाम दिया, इस दौरान किस तरह की चुनौतियों का सामना करना पड़ा और मिग-21 चुराकर क्या हासिल किया, सुनिए 'इति इतिहास' के इस एपिसोड में नितिन ठाकुर से.
प्रड्यूसर: कुमार केशव
साउंड मिक्सिंग: कपिलदेव सिंह