इंटरनेशनल टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 100 विकेट का रिकॉर्ड इंग्लैंड के जी.ए लोमेन के नाम है. लोमेन ने 16 मैचों में ये कीर्तिमान रचा लेकिन क्या आपको पता है कि एक भारतीय गेंदबाज ने केवल 14 मैचों में ही 114 विकेट ले ली थी. आज के इति इतिहास में कहानी इसी बॉलर की, सुनिए 'इति इतिहास' में.
साउंड मिक्स- नितिन रावत
हाईकोर्ट अखाड़े के नामकरण का दिलचस्प क़िस्सा: इति इतिहास, Ep 182