हीरे को याद करने पर हमें हीरे जड़ी अंगूठियां या कोहिनूर याद आता है. आपने भी हीरों के छोटे-छोटे टुकड़े देखे होगें! लेकिन क्या आपने कभी आधा किलो से भी बड़ा हीरा देखा है? आज के इति-इतिहास में सुनिए कहानी दुनिया के सबसे बड़े हीरे के मिलने और उसके तराशे जाने की.