scorecardresearch
 
Advertisement
दुनिया की सबसे कम उम्र की मां बनी लीना मदीना, आज तक क़ायम है रहस्य: इति इतिहास, Ep 52

दुनिया की सबसे कम उम्र की मां बनी लीना मदीना, आज तक क़ायम है रहस्य: इति इतिहास, Ep 52

कुछ क़िस्से ऐसे होते हैं कि उनपर भरोसा कर पाना नामुमकिन होता है. साइंस और मेडिकल एक्सपर्ट भी इसके पीछे के रहस्य से पर्दा नहीं उठा पाते हैं. ऐसी ही एक घटना दक्षिण अमेरिकी देश पेरू की है, जहां पांच साल की उम्र में ही एक बच्ची प्रेग्नेंट हो गई और उसने एक हृष्ट-पुष्ट बच्चे को जन्म भी दिया. लीना मदीना नाम की ये बच्ची दुनिया की सबसे कम उम्र की मां है. आज से क़रीब 84 साल पहले ये सब कैसे मुमक़िन हुआ, 'इति इतिहास' के इस एपिसोड में नितिन ठाकुर से सुनिए ये हैरतअंगेज़ कहानी.

प्रड्यूसर: कुमार केशव
साउंड मिक्सिंग: नितिन रावत

Advertisement