कुछ क़िस्से ऐसे होते हैं कि उनपर भरोसा कर पाना नामुमकिन होता है. साइंस और मेडिकल एक्सपर्ट भी इसके पीछे के रहस्य से पर्दा नहीं उठा पाते हैं. ऐसी ही एक घटना दक्षिण अमेरिकी देश पेरू की है, जहां पांच साल की उम्र में ही एक बच्ची प्रेग्नेंट हो गई और उसने एक हृष्ट-पुष्ट बच्चे को जन्म भी दिया. लीना मदीना नाम की ये बच्ची दुनिया की सबसे कम उम्र की मां है. आज से क़रीब 84 साल पहले ये सब कैसे मुमक़िन हुआ, 'इति इतिहास' के इस एपिसोड में नितिन ठाकुर से सुनिए ये हैरतअंगेज़ कहानी.
प्रड्यूसर: कुमार केशव
साउंड मिक्सिंग: नितिन रावत
हाईकोर्ट अखाड़े के नामकरण का दिलचस्प क़िस्सा: इति इतिहास, Ep 182