बीते साल साउथ दिल्ली के एक बंदे ने 9940 कॉन्डोम ऑनलाइन ऑर्डर किए. कंपनी ने इश्तेहार लगवा दी. आई होप भाई, इसे गर्म पानी में उबालकर नशे नहीं करता होगा. ख़ैर, कॉन्डोम का इस्तेमाल क्यों होता है, ये तो आपको पता ही होगा, लेकिन आप शायद नहीं जानते होंगे कि इसका इतिहास हज़ारों साल पुराना है और एक वक्त ऐसा भी था जब कॉन्डोम मछलियों और जानवरों की आंत से बनते थे. सुनिए पूरी कहानी 'इति इतिहास' में.
प्रोड्यूसर - कुमार केशव
साउंड मिक्स- सचिन द्विवेदी
एक आदत की वजह से मिली कवि को दो बार फांसी: इति इतिहास, EP 203