शीशे से बनी चीजों को बहुत सलीके से रखा जाता है क्योंकि ये नाजुक चीजें एक झटके से ही टूट जाती है. लेकिन क्या आपको पता है कि रोम में एक राजा हुआ जिसे ये भ्रम था कि उसका शरीर शीशे से बना है. इसलिए सम्राट खुद के साथ भी बहुत सावधानी से पेश आता था. कौन था वो राजा और इस भ्रम का शिकार कैसे हुआ, सुनिए उस राजा की कहानी 'इति-इतिहास' में नितिन ठाकुर से.
साउंड मिक्स: नितिन रावत