तमिलनाडु के तंजौर शहर में बृहदेश्वर मंदिर का निर्माण चोल शासन के राजराजा प्रथम ने कराया था. इस मंदिर को करीब साल 1003 से 1010 से बीच बनाया गया. भगवान शिव के इस मंदिर से कई रहस्य जुड़े हुए हैं. जानिए तमिलनाडु के बृहदेश्वर मंदिर का अनोखा रहस्य 'इति इतिहास' में नितिन ठाकुर से.
एक आदत की वजह से मिली कवि को दो बार फांसी: इति इतिहास, EP 203