scorecardresearch
 
बाल ठाकरे ने ऐसा क्या किया कि चुनाव आयोग ने कहा “आप वोट मत डालिए” :इति इतिहास, Ep 14

बाल ठाकरे ने ऐसा क्या किया कि चुनाव आयोग ने कहा “आप वोट मत डालिए” :इति इतिहास, Ep 14

बाल ठाकरे महाराष्ट्र और हिंदुत्व की राजनीति का एक जाना माना नाम रहे हैं. आज शिवसेना बेशक दो टुकड़ों में है लेकिन एक वक्त बालासाहेब की शिवसेना का स्वीकार्य डर पूरे महाराष्ट्र की सियासत और लोगों के जेहन पर छाया हुआ था. इसी वक्त कुछ ऐसा हुआ था जिसके बाद बाल ठाकरे से वोटिंग राइट छीन लिया गया. सुनिए पूरी कहानी 'इति इतिहास' के इस एपिसोड में. 

प्रोड्यूसर - रोहित अनिल त्रिपाठी 
साउंड मिक्स - नितिन रावत