एक अमेरिकी लेखक हैं ब्रैड मेल्टजर. उन्होंने अपनी किताब प्रेसिडेंट्स शैडो में लिखा है कि रिपब्लिकन पार्टी के राष्ट्रपति रीगन .38 पिस्टल हमेशा ब्रीफकेस में रखते थे.रीगन कहते थे कि ऐसा नहीं है कि मुझे अपने सिक्योरिटी अफसरों पर भरोसा नहीं है लेकिन इमरजेंसी की सूरत में मैं खुद तैयार रहना चाहता हूँ. कहा जाता है कि रीगन पर एक हमले के बाद उन्होंने पिस्टल रखना शुरू कर दिया. ब्रैड ने अपने किताब में ये भी लिखा है कि कई कॉन्फ्रेंस में प्रेसिडेंट की पिस्टल से लोग अनकम्फर्टेबल भी हुए लेकिन फिर वो राष्ट्रपति थे उन्हें कौन कहता कि भाई साहब पिस्टल दूर रख दो.सुनिए पूरी कहानी इस एपिसोड में.