scorecardresearch
 
Advertisement
इस सेठ ने ख़रीदा था ताजमहल,कहता था कृष्ण मंदिर बनाऊंगा: इति इतिहास, Ep15

इस सेठ ने ख़रीदा था ताजमहल,कहता था कृष्ण मंदिर बनाऊंगा: इति इतिहास, Ep15

एक ठग था नटवरलाल, भारत में शायद कोई हो जिसने उसका नाम न सुना हो। उसने सरकार की तरफ से तीन-तीन बार विदेशियों को ताजमहल बेचा. बाद में सरकार ने बताया ये ठगी थी, हमने ऐसी कोई डील ही नहीं की. लेकिन ऐक्चुअली एक बार ऐसा हुआ भी था जब सरकार ने खुद ताजमहल बेच दिया था,ये सरकार अंग्रेजों की थी.सुनिए पूरी कहानी 'इति इतिहास' के इस एपिसोड में.

Advertisement
Listen and follow इति इतिहास