एक ठग था नटवरलाल, भारत में शायद कोई हो जिसने उसका नाम न सुना हो। उसने सरकार की तरफ से तीन-तीन बार विदेशियों को ताजमहल बेचा. बाद में सरकार ने बताया ये ठगी थी, हमने ऐसी कोई डील ही नहीं की. लेकिन ऐक्चुअली एक बार ऐसा हुआ भी था जब सरकार ने खुद ताजमहल बेच दिया था,ये सरकार अंग्रेजों की थी.सुनिए पूरी कहानी 'इति इतिहास' के इस एपिसोड में.