दुनिया की सबसे ऊंची चोटी ‘माउंट एवरेस्ट’ का नाम किसके नामपर रखा गया है? माउंट एवरेस्ट से पहले दुनिया की सबसे ऊंची चोटी कौन-सी थी? कैसे एवरेस्ट पहुंचे बिना ही एवरेस्ट को नाप दिया गया? सुनिए 'इति इतिहास' में नितिन ठाकुर से.
एक आदत की वजह से मिली कवि को दो बार फांसी: इति इतिहास, EP 203