scorecardresearch
 
Advertisement
वायरसों के दुश्मन जॉन मैकेफ़ी के बर्बाद हो जाने की कहानी: नामी गिरामी, Ep 103

वायरसों के दुश्मन जॉन मैकेफ़ी के बर्बाद हो जाने की कहानी: नामी गिरामी, Ep 103

जॉन मैकेफ़ी, दुनिया का सबसे पहला कमर्शियल एंटीवायरस सॉफ़्टवेयर बनाने वाला शख़्स. उसने बेशुमार दौलत बनाई, अमेरिका के राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी भी ठोंकी और फिर नशे और तमाम ग़ैर क़ानूनी-ग़लत कामों के सहारे खुद को और अपने बने बनाए नाम और शोहरत को बर्बाद कर लिया. 23 जून 2021 को स्पेन के बार्सिलोना की एक जेल में जॉन मैकेफ़ी ने ख़ुदकुशी कर ली. 'नामी गिरामी' में अमन गुप्ता से सुनिए टेक टायकून जॉन मैकेफ़ी की कहानी.

अपनी पसंद के पॉडकास्ट सुनने का आसान तरीक़ा, हमें सब्सक्राइब करें यूट्यूब और टेलीग्राम पर. फेसबुक पर जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें.

Advertisement
Listen and follow नामी गिरामी