स्वामी विवेकानंद भारतीयता और यहां की संत परंपरा के ऐसे नायक हैं जिन्होंने इसकी पहुंच विदेशों तक की. उन्होंने दुनिया को भाईचारा और भारतीय दर्शन समझाया. युवाओं को अपने विचारों से नवजागरण के लिए एकजुट किया. नामी गिरामी के इस एपिसोड में अमन गुप्ता से सुनिए उनका सफ़रनामा.
साउंड मिक्सिंग: अमृत रेगी
Princess Diana को हनीमून पर ही मिला बेवफाई का सबूत?: नामी गिरामी, Ep 301