एस. एन. सुब्बाराव गांधी विचारों को असल मायने अपनाने वाले ऐसे मनीषी हैं जिन्होंने देश को एक सूत्र में बांधने का काम किया. युवाओं में राष्ट्रप्रेम की भावना को जगाने का प्रयास किया. और चंबल के डाकुओं तक को अहिंसा का पाठ पढ़ा दिया और उनके नेतृ्त्व में 600 से ज़्यादा डाकुओं का हृदय परिवर्तन हुआ और उन्होंने आत्मसमर्पण किया. सुनिए 'नामी गिरामी' के इस एपिसोड में उनका सफ़रनामा अमन गुप्ता के साथ.
साउंड मिक्सिंग: अमृत रेगी
Princess Diana को हनीमून पर ही मिला बेवफाई का सबूत?: नामी गिरामी, Ep 301