16 जून का दिन इतिहास में दर्ज है महिलाओं की उड़ान के नाम. हम सब पहले अंतरिक्ष यात्री का नाम याद रखते हैं, यूरी गागरिन. लेकिन पहली महिला अंतरिक्ष यात्री कौन थी? शायद सोचना पड़े. वो थीं रूस की वेलेंटीना तेरेश्कोवा! 16 जून 1963 को रूस की वेलेंटीना तेरेशकोवा ने दुनिया की पहली महिला अंतरिक्ष यात्री बनने का गौरव हासिल किया था. कैसी थी उनकी उड़ान, कितना मुश्किल था उनका सफ़र, आज तक रेडियो की ख़ास पेशकश में बता रहे हैं अंजुम शर्मा
Princess Diana को हनीमून पर ही मिला बेवफाई का सबूत?: नामी गिरामी, Ep 301