scorecardresearch
 
Advertisement
'उड़न सिख' मिल्खा सिंह के क़िस्से जो अपनी पत्नी को 'मम्मी' कहते थे: नामी गिरामी, Ep 102

'उड़न सिख' मिल्खा सिंह के क़िस्से जो अपनी पत्नी को 'मम्मी' कहते थे: नामी गिरामी, Ep 102

'फ्लाइंग सिख' के नाम से मशहूर रहे एथलीट मिल्खा सिंह हमारे बीच नहीं रहे. पाकिस्तान में पैदा हुए मिल्खा सिंह का जीवन मुश्किलों से भरा रहा. बंटवारे के दंगों में उन्होंने अपने मां-बाप खोए, जीवनयापन के लिए जूते पालिश किए, यहां तक कि ट्रेनों में चोरी की. मगर जिस पाकिस्तान ने उनसे सबकुछ छीना, उसी ने उन्हें नई पहचान भी दी. तो 'नामी गिरामी' का यह एपिसोड समर्पित है 'रफ़्तार के सरदार' मिल्खा सिंह को, जिसमें उनके जीवन के क़िस्से-कहानियां समेट कर लाए हैं अमन गुप्ता. 

साउंड मिक्सिंग: सचिन द्विवेदी

अपनी पसंद के पॉडकास्ट सुनने का आसान तरीक़ा, हमें सब्सक्राइब करें यूट्यूब और टेलीग्राम पर. फेसबुक पर जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें.

Advertisement
Listen and follow नामी गिरामी