26 दिसंबर 1976 को जन्मे कैप्टन विजयंत थापर आर्मी की 2 राजपूताना राइफल रेजिमेंट में बतौर लेफ्टिनेंट तैनात हुए थे. विजयंत की बटालियन ने जब 13 जून 1999 को तोलोलिंग जीता, तो वो कारगिल में हिंदुस्तानी फौज की पहली जीत थी. सुनिए उस जीत और कैप्टन विजयंत थापर के जज़्बे की कहानी अमन गुप्ता के साथ.
अपनी पसंद के पॉडकास्ट सुनने का आसान तरीक़ा, हमें सब्सक्राइब करें यूट्यूब और टेलीग्राम पर. फेसबुक पर जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें.
तिहाड़ में दसवीं पास करने वाले CM की कहानी!: नामी गिरामी, Ep 284