आज़ादी के संघर्ष में क्रांतिकारी गतिविधियों को अंजाम देने वाले पंडित रामप्रसाद बिस्मिल एक लेखक भी थे. उन्होंने राम, अज्ञात, और बिस्मिल उपनाम से कविताएं और किताबें लिखी. उनकी लिखी शायरी और गीत आगे चलकर क्रांति के गीत बन गए. बिस्मिल मैनपुरी और काकोरी कांड में अपनी भूमिका के लिए जाने जाते हैं. कैसा था उनका क्रांतिकारी जीवन, सुनिए आज तक रेडियो की ख़ास पेशकश में अंजुम शर्मा के साथ.
Princess Diana को हनीमून पर ही मिला बेवफाई का सबूत?: नामी गिरामी, Ep 301