scorecardresearch
 
Advertisement
लाला लाजपत राय, जिनकी मौत का बदला लेने के लिए भगत सिंह ने कर दी सांडर्स की हत्या: नामी गिरामी, Ep 106

लाला लाजपत राय, जिनकी मौत का बदला लेने के लिए भगत सिंह ने कर दी सांडर्स की हत्या: नामी गिरामी, Ep 106

28 जनवरी, 1865 को पंजाब के फिरोज़पुर ज़िले के धुडीके गांव में पैदा हुए लाला लाजपत राय ने स्वंत्रता की लड़ाई में अहम योगदान दिया था. वे कांग्रेस के गरम दल के अहम नेता थे और उन्होंने आज़ादी के हमेशा उग्र रवैया अपनाने की हियामत की. 1928 में साइमन कमीशन का विरोध करने पर अंग्रेज़ों की लाठियों से आई गंभीर चोटों के बाद उनकी मौत हुई. और उन्हीं की मौत का बदला लेने के लिए भगत सिंह ने सांडर्स की हत्या कर दी थी. सुनिए अमन गुप्ता के साथ लाला लाजपत राय पर ये ख़ास पेशकश.

अपनी पसंद के पॉडकास्ट सुनने का आसान तरीक़ा, हमें सब्सक्राइब करें यूट्यूब और टेलीग्राम पर. फेसबुक पर जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें.

Advertisement
Listen and follow नामी गिरामी