पंडित जसराज यानि यश के राजा जिन्होंने अपनी सुर साधना के बूते खुद को संगीत का मार्तण्ड कहलवाया. मार्तण्ड यानि सूर्य. और इस सूर्य की संगीतमय किरणों ने देश-दुनिया में सुरों का उजेरा बिखेर दिया. वे जिस ऊंचाई तक जाकर आलाप लगाते वहां पहुंचने के लिए अच्छे-अच्छे संगीतकारों के फेफड़ों में दम नहीं होता. आज 'नामी-गिरामी' में सुनिए संगीत के रसराज पंडित जसराज की ज़िंदगी के तमाम क़िस्से और उनकी बंदिशें अमन गुप्ता के साथ
Princess Diana को हनीमून पर ही मिला बेवफाई का सबूत?: नामी गिरामी, Ep 301