scorecardresearch
 
Advertisement
कैसे एक गाने से मदन मोहन और लता मंगेशकर हो गए भाई-बहन

कैसे एक गाने से मदन मोहन और लता मंगेशकर हो गए भाई-बहन

हिंदी सिनेमा में चोटी के संगीतकारों में एक नाम मदन मोहन का भी है. मदन मोहन, हिंदी फिल्मों में ग़ज़ल और गीतों को बराबर ख़ूबसूरती से साधने के लिए जाने जाते थे. ग़ज़लों को जिस तरह उन्होंने कंपोज़ किया, वैसा उदाहरण पूरे हिंदी फ़िल्म संगीत में बेहद कम देखने को मिलता है. हिंदी फ़िल्म संगीत में वो एक विलक्षण संगीतकार थे. आज तक रेडियो की इस प्रस्तुति में सुनिए मदन मोहन से जुड़े बेहद दिलचस्प क़िस्से, अंजुम शर्मा के साथ

Advertisement
Listen and follow नामी गिरामी