कव्वाल जिसने कव्वाली को दरगाहों की चारदीवारी से निकाल कर आम लोगों के ज़बान तक पहुंचा दिया, कैसे उन्होंने पश्चिमी गायकों को भी अपना मुरीद बना लिया था. सुनिए तबला बजाने से लेकर सदी का सबसे बड़ा कव्वाल बनने तक नुसरत फतेह अली खान का सफ़र ‘नामी गिरामी’ के इस एपिसोड में.
प्रोड्यूसर – रोहित अनिल त्रिपाठी
साउंड मिक्स – कपिल देव सिंह