हिन्दी फिल्मों की मशहूर अभिनेत्री हुई हैं नरगिस. कई इंटरव्यूज में उन्होंने एक वाकये का जिक्र किया है. उन्होंने कहा कि उनके बेटे और ऐक्टर संजय दत्त उस वक्त हिमाचल प्रदेश के कसौली में लौरेंस स्कूल में पढ़ते थे. सुनील दत्त की अपनी व्यस्तता थी इसलिए उन्होंने अकेले जाने का निर्णय लिया. उस वक्त के एक मशहूर लेखक और पत्रकार वहीं रहते थे. नरगिस ने उनसे कहा कि क्या वो एक दिन के लिए उनके घर में रह सकती हैं. उस हाज़िरजवाब शख्स ने जवाब दिया कि ऐसा सिर्फ़ एक शर्त पर हो सकता है. और वो तब होगा जब आप मुझे सबसे ये कहने का अधिकार देंगी कि आप मेरे बिस्तर पर सोई हैं. उनका ये जवाब सुन कर नरगिस ज़ोर से हंसी और कहा कि मुझे तुम्हारी ये शर्त मंजूर है. मदर इंडिया,बरसात, आवारा और आग जैसी फिल्मों की अभिनेत्री को इस तरह का प्रस्ताव देने वाले शख्स का नाम था खुशवंत सिंह. पेशे से पत्रकार और लेखक खुशवंत सिंह. नामी गिरामी के इस एपिसोड में सुनिए कहानी खुशवंत सिंह की.
साउंड मिक्स - नितिन रावत
प्रोड्यूसर - रोहित अनिल त्रिपाठी
Princess Diana को हनीमून पर ही मिला बेवफाई का सबूत?: नामी गिरामी, Ep 301