जब भी भारत में शास्त्रीय संगीत की परंपराओं को तोड़ने वाले कलाकारों की बात होती है तो उनमें पद्म विभूषण दिवंगत कुमार गंधर्व का नाम सबसे ऊपर आता है. 8 अप्रैल को उनकी सालगिरह होती है. वो ज़िंदा होते तो छियानवे साल के होते. उन्हें याद कर रहे हैं कुलदीप मिश्र.
Princess Diana को हनीमून पर ही मिला बेवफाई का सबूत?: नामी गिरामी, Ep 301