शिवमंगल सिंह सुमन हिंदी साहित्य में एक जाना-माना नाम है. प्रगतिशील लेखन के अग्रणी कवि सुमन स्वतंत्रता, देशभक्ति और स्वाभिमान पर काफी ओजस्वी रहे हैं. उन्हें दिनकर, नागार्जुन जैसे कई नामचीन और बड़े कवियों के समकक्ष खड़ा किया जाता है. 'नामी गिरामी' के इस एपिसोड में अमन गुप्ता लेकर आए हैं उन्हीं का सफ़रनामा.
प्रोड्यूसर: शुभम तिवारी
साउंड मिक्सिंग: अमृत रेगी
Princess Diana को हनीमून पर ही मिला बेवफाई का सबूत?: नामी गिरामी, Ep 301