scorecardresearch
 
Advertisement
हबीब तनवीर: भारतीय रंगमंच को लोक परंपरा से जोड़ने वाले दिग्गज नाटककार

हबीब तनवीर: भारतीय रंगमंच को लोक परंपरा से जोड़ने वाले दिग्गज नाटककार

हबीब तनवीर भारतीय रंगमंच की प्रयोगशील आवाज़ थे. उन्होंने लोक परंपराओं को आधुनिक नाटकों से जोड़ा और आदिवासी, गांव-देहात के लोगों के मुद्दों को रंगमंच से उठाया. एक रंगकर्मी होने के साथ वे एक पटकथा लेखक और गीतकार भी थे. इसके अलावा उन्होंने कई बॉलीवुड फिल्मों में अभिनय भी किया. उनकी पुण्यतिथि पर सुनिए आज तक रेडियो की यह ख़ास प्रस्तुति अंजुम शर्मा के साथ

Advertisement
Listen and follow नामी गिरामी