हबीब तनवीर भारतीय रंगमंच की प्रयोगशील आवाज़ थे. उन्होंने लोक परंपराओं को आधुनिक नाटकों से जोड़ा और आदिवासी, गांव-देहात के लोगों के मुद्दों को रंगमंच से उठाया. एक रंगकर्मी होने के साथ वे एक पटकथा लेखक और गीतकार भी थे. इसके अलावा उन्होंने कई बॉलीवुड फिल्मों में अभिनय भी किया. उनकी पुण्यतिथि पर सुनिए आज तक रेडियो की यह ख़ास प्रस्तुति अंजुम शर्मा के साथ
Princess Diana को हनीमून पर ही मिला बेवफाई का सबूत?: नामी गिरामी, Ep 301