scorecardresearch
 
Advertisement
महज़ 26 साल की उम्र में गिरीश कर्नाड ने लिखा था 'तुग़लक़'

महज़ 26 साल की उम्र में गिरीश कर्नाड ने लिखा था 'तुग़लक़'

गिरीश कर्नाड ने जिस समय नाटक लिखने की शुरुआत की, उस समय भारतीय रंगमंच की दुनिया में खेले जाने वाले नाटक बेहद कम थे. तुग़लक़ और हयवदन जैसे प्रसिद्ध नाटक लिखने वाले गिरीश कर्नाड ने हिंदी और कन्नड़ सिनेमा में भी कई सफल भूमिका निभाईं. वे एक निर्देशक, पटकथा लेखक, प्रशासक और एक्टिविस्ट भी रहे और हमेशा रचनाशील रहे. आज तक रेडियो के इस पॉडकास्ट में उनके नाटककार रूप को याद कर रहे हैं, अंजुम शर्मा

 

Advertisement
Listen and follow नामी गिरामी