शिवाजी अपने समय से कहीं आगे की सोच रखते थे. उन्होंने स्वराज का झंडा तो बुलंद किया ही भारत की धरती पर हिंदू धर्म की पताका फ़हराई. लेकिन सच ये भी है कि शिवाजी ने कभी किसी ग़ैर धर्म का अपमान नहीं किया. नामी गिरामी के इस एपिसोड में अमन गुप्ता लेकर आए हैं मराठा साम्राज्य की नींव रखने वाले महान योद्धा छत्रपति शिवाजी की कहानी.
अपनी पसंद के पॉडकास्ट सुनने का आसान तरीका, हमें सब्सक्राइब करें यूट्यूब और टेलीग्राम पर.फेसबुक पर जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें.
Princess Diana को हनीमून पर ही मिला बेवफाई का सबूत?: नामी गिरामी, Ep 301