‘चौधरी चरण सिंह’, भारतीय राजनीति का वो चेहरा जिसे लोग किसान नेता से संबोधित करते हैं. जिसके नेतृत्व में यूपी में पहली गैर कांग्रेसी सरकार बनी, जिसने इमरजेंसी के बाद इंदिरा गांधी को सलाखों से पीछे धकेला और उसी इंदिरा की मदद से बाद में प्रधानमंत्री की कुर्सी तक पहुंचा. सुनिए नामी गिरामी में उसी ‘चौधरी चरण सिंह’ की कहानी अमन गुप्ता से
प्रोड्यूसर- सूरज कुमार
साउंड मिक्सिंग- अमृत रेगी
Princess Diana को हनीमून पर ही मिला बेवफाई का सबूत?: नामी गिरामी, Ep 301