एक 24 साल का लड़का, जो हाल ही में भारतीय सेना का हिस्सा बना था. कुछ समय बाद ही कारगिल युद्ध के दौरान उसे जिम्मेदारी मिली पिंपल टू नाम से मशहूर, चोटी प्वाइंट 4875 को दुश्मनों के चंगुल से छुड़ाने की. इसकी ऊंचाई लगभग 16 हजार फीट थी. लेकिन उस युवा लड़के ने बिना किसी हवाई मदद के अपने सात सैनिकों के साथ दुश्मन से लोहा लेने के लिए कूच कर दी. आज नामी गिरामी में अमन गुप्ता लेकर आए हैं कहानी उसी कारगिल हीरो कैप्टन अनुज नय्यर की.
Princess Diana को हनीमून पर ही मिला बेवफाई का सबूत?: नामी गिरामी, Ep 301