नूर जहां पाकिस्तान की वो फ़नकारा का थीं जो भारत में रहतीं तो लता मंगेशकर की जगह होतीं. वे ऐसी साहसी कलाकार भी थीं जिन्होंने सरकार के कार्यक्रम में फ़ैज़ की नज़्म सुनाने की हिम्मत की जिनसे सरकार नफ़रत करती थीं. और गाने के साथ-साथ उन्होंने अपने अभिनय से भी लोगों को मुरीद बना लिया. सुनिए उन्हीं नूर जहां का सफ़रनामा अमन गुप्ता के साथ. रिसर्च में मदद की प्राची प्रिया ने.
साउंड मिक्सिंग: अमृत रेगी
Princess Diana को हनीमून पर ही मिला बेवफाई का सबूत?: नामी गिरामी, Ep 301