हरियाणा के चार बार मुख्यमंत्री रहे चौधरी बंसीलाल के बारे में आम लोगों की मिली-जुली धारणा है. बंसीलाल अपने राजनीतिक कार्यकाल में कई कारणों से मशहूर रहे. राज्य में नहरों का जाल बिछाने, पूरे प्रदेश में बिजली की व्यवस्था और गांव-गांव सड़कें पहुंचाने वाले बंसीलाल पर कुंवारे लड़कों की जबरन नसबंदी का आरोप भी लगा. बंसीलाल को देवीलाल ने हथकड़ी पहनाकर खुली हुई पुलिस-जीप में हरियाणा की सड़कों पर क्यों घुमाया? उन्हें अपनी चुगलियों को जानने में विशेष रूचि क्यों थी? गांधी परिवार के प्रति वफादारी का उन्हें क्या-क्या इनाम मिला? विकास पुरुष कहे जाने वाले बंसीलाल कैसे तानाशाह हो गए? कैसे बंसीलाल ने BJP की मदद से सरकार तो बनाई लेकिन उनकी सरकार बचाई कांग्रेस ने? सुनिए चौधरी बंसीलाल के जीवन के दिलचस्प किस्से 'नामी गिरामी' में.
'जंगली’ एक्टर जिसने सिनेमा को सिखाया ‘Twist’: नामी गिरामी, Ep 275