scorecardresearch
 
Advertisement
विलियम हैना ने कैसे बनाए थे टॉम एंड जैरी जैसे कार्टून

विलियम हैना ने कैसे बनाए थे टॉम एंड जैरी जैसे कार्टून

विलियम हैना ने पिछली सदी के बच्चों से लेकर बड़ों तक के भीतर बचपन को ज़िंदा रखने का काम किया है. उनकी वजह से एनिमेशन इंडस्ट्री को नई पहचान मिली और ऐसे-ऐसे कैरेक्टर उन्होंने हमें दिए कि आज तक वो न केवल टीवी पर दिखाए जाते हैं बल्कि लोगों की पहली पसंद भी बने हुए हैं. 1940 में हैना और बारबरा की जोड़ी ने पुस गेट्स द बूट्स नाम का कार्टून बनाया. कार्टून को ऑस्कर के लिए नॉमिनेट किया गया लेकिन हैना और बारबरा के सुपरवाइजर को चूहे-बिल्ली वाला कॉन्सेप्ट पसन्द नहीं आया. वो इसे हटाना चाहते थे लेकिन फिर कैसे बन गया यह कार्टून दुनिया भर में एक मानक? जानिए इस पॉडकास्ट में अंजुम शर्मा के साथ.

Advertisement
Listen and follow नामी गिरामी