विलियम हैना ने पिछली सदी के बच्चों से लेकर बड़ों तक के भीतर बचपन को ज़िंदा रखने का काम किया है. उनकी वजह से एनिमेशन इंडस्ट्री को नई पहचान मिली और ऐसे-ऐसे कैरेक्टर उन्होंने हमें दिए कि आज तक वो न केवल टीवी पर दिखाए जाते हैं बल्कि लोगों की पहली पसंद भी बने हुए हैं. 1940 में हैना और बारबरा की जोड़ी ने पुस गेट्स द बूट्स नाम का कार्टून बनाया. कार्टून को ऑस्कर के लिए नॉमिनेट किया गया लेकिन हैना और बारबरा के सुपरवाइजर को चूहे-बिल्ली वाला कॉन्सेप्ट पसन्द नहीं आया. वो इसे हटाना चाहते थे लेकिन फिर कैसे बन गया यह कार्टून दुनिया भर में एक मानक? जानिए इस पॉडकास्ट में अंजुम शर्मा के साथ.
Princess Diana को हनीमून पर ही मिला बेवफाई का सबूत?: नामी गिरामी, Ep 301