हिंदी सिनेमा के सबसे चहेते खलनायक अमरीश पुरी का आज जन्मदिन है. फिल्मों में आने से पहले वो रंगमंच के प्रख्यात कलाकार रहे. दमदार आवाज़ के मालिक अमरीश पुरी जब सिल्वर स्क्रीन पर डायलॉग्स बोलते थे तो पूरी फिल्म पर उनके डायलॉग्स भारी पड़ जाते थे. दूसरों के निभाए जो रोल उन्हें पसंद आते थे, उनका फ़ोटो निकलवाकर देर तक वो उन्हें ऑब्ज़र्व करते थे. आज तक रेडियो की ख़ास पेशकश में अंजुम शर्मा से सुनिए अमरीश पुरी का सफ़रनामा उनके कुछ मशहूर डायलॉग्स के साथ.
Princess Diana को हनीमून पर ही मिला बेवफाई का सबूत?: नामी गिरामी, Ep 301