आदि शंकराचार्य एक ऐसे संत थे जिन्होंने अद्वैत वेदांत दर्शन के माध्यम से पूरे भारत का आध्यात्मिक पुनर्जागरण किया. केरल में पैदा हुए मध्य प्रदेश के ओंकारेश्वर मेंउन्होंने संन्यास धारण किया और केदारनाथ में समाधि ली थी. नामी गिरामी के इस एपिसोड में अमन गुप्ता लेकर आए हैं कहानी आदि शंकराचार्य की जो एक विद्वान संत होने के साथ-साथ दार्शनिक भी थे.
साउंड मिक्सिंग: अमृत रेगी
Princess Diana को हनीमून पर ही मिला बेवफाई का सबूत?: नामी गिरामी, Ep 301