
कभी-कभी कुछ ऐसी ख़ुशबू, अगरबत्ती या परफ्यूम होते हैं न, जिनको सूंघते ही चक्कर आने लगते हैं. सिर में दर्द होने लगता है. पर ऐसा क्यों होता है, सिर दर्द के अलावा कौन से लक्षण परेशान करते हैं और इससे बचने के क्या उपाय हैं? सुनिए 'हेलो डॉक्टर' में ख़ुशबू कुमार के साथ.