ICMR की स्टडी के मुताबिक, पिछले चार सालों में देश के अंदर डायबिटीज पेशेंट्स की संख्या 44 प्रतिशत बढ़ी है. यही नहीं, डायबिटीज और प्री-डायबिटीज इनके मरीज़ इस वक़्त देश में 23 करोड़ से ज़्यादा हैं. किन रोज़ की गलतियों से इसके बढ़ने का खतरा बढ़ जाता है, बचने के क्या तरीके हैं, बच्चों में प्री-डायबिटीज के मामले क्यों बढ़ रहे हैं? सुनिए 'हेलो डॉक्टर' में ख़ुशबू कुमार और फोर्टिस हॉस्पिटल में डायबिटिशियन डॉक्टर फराह इंग्ले की बातचीत.
प्रड्यूसर: ख़ुशबू कुमार
साउंड मिक्सिंग: सचिन द्विवेदी
डॉक्टर के पास जाना पड़ जाएगा अगर खाली पेट ये सब खाया: हेलो डॉक्टर, Ep 186
दिल की बीमारी से पहले शरीर क्या संकेत देता है?: हेलो डॉक्टर, Ep 178